Ranchi : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने 11 नवंबर को कुछ ऑटो चालकों की बंदी का विरोध किया है. महासंघ ने कहा है कि बुधवार को राजधानी में ऑटो का परिचालन आम दिनों की तरह सामान्य रहेगा. शहर के एक अन्य ऑटो चालक संगठन ने 11 नवंबर दिन बुधवार को बंद का आह्वान किया है. इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के दिनेश सोनी और अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी चालकों को इस तथ्य से अवगत करा दिया है. यदि ऑटो परिचालन में बंद समर्थकों ने बाधा पहुंचाई तो उनके सदस्य लगातार इसका विरोध करेंगे.
इसे भी पढ़ें…उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हेमंत के बेहतर कामकाज पर जनता की मुहरः सुप्रियो
दूसरे संगठन के विरोध या तोड़फोड़ की थाने में शिकायत करने की अपील
ऑटो महासंघ ने अपने सदस्यों से आह्वान किया कि परिचालन के दौरान यदि बंद समर्थकों ने ऑटो को क्षतिग्रस्त या तोड़फोड़ किया तो संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराएंगे, साथ ही उपद्रव और अन्य घटनाओं से महासंघ के नेताओं को अवगत कराएंगे. इसके लिए महासंघ ने अपने नेताओं के फोन नंबर 7903492078,9955303620 उपलब्ध कराया हैं.
इसे भी पढ़ें…छठ को लेकर कितने तैयार हैं राजधानी रांची के छठ घाट