Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें राशन कार्ड रद्द करने के संबंध में तथा राशन वितरण प्रतिशत पर चर्चा की गयी. दुकानदारों ने कहा कि ग्रीन कार्डधारी का शत प्रतिशत राशन वितरण कर पाना संभव नहीं है. इसका मुख्य कारण है कि कई कार्डधारियों का निधन हो चुका है. कई कार्डधारी साल भर से राशन नहीं ले रहे हैं, इसके कारण राशन स्टॉक रह जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : जादूगोड़ा महिला कीर्तन मंडली ने निकाली शोभा यात्रा
कार्यालय में वैसे कार्डधारियों के नाम जमा किये गये हैंं,उन्हें कार्यालय से डिलीट कर दिया जाए. बीएसओ ने कहा कि पीएच राशन कार्डधारी का सर्व करें कि उसके पास चार चक्का वाहन न हो, तीन कमरे का पक्के का मकान न हो, आयकरदाता न हो. डीलरों ने कहा कि यह दुकानदारों के लिए संभव नहीं है. किसी सरकारी कर्मचारी या पदाधिकारी से सर्वे कराया जाए तो बेहतर होगा. बैठक प्रमुख रूप से डीलर मोहम्मद सूबेदार, अभय कुमार, विकास माझी, भानु लाल बारिक, कन्हैया प्रसाद, बसंती नामाता सहित अन्य कई डीलर उपस्थित थे.