Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को सहायक निबंधक सहयोग समिति कार्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर किया. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि 90 लाख रुपए की लागत से कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा. कार्य की देखरेख भवन निर्माण विभाग करेगी. निर्माण कार्य 6 माह में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सरकारी भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि एक ही परिसर में सभी विभाग का कार्यालय हो, यह सरकार का प्रयास है. पिछले दिन विद्युत विभाग का कार्यालय भवन निर्माण परिसर के अंदर शिलान्यास किया गया था जिसका काम चल रहा है. मौके पर सहायक निबंधक विवेक कुमार, घाटशिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन, काली पद गोराई सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सावन विशेष : महादेवशाल में खंडित शिवलिंग की होती है पूजा