Chakulia: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क करते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद, लापरवाह लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंगलवार को चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के केरुकोचा में सप्ताहिक हाट में खरीदारी करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. सुबह से शाम तक हाट में भीड़ लगी रही.
इसे भी पढ़ें: जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद सुबह खरीदारी के लिए फुटपाथ बाजार में उमड़ी भीड़
गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है: डाक्टर रंजीत कुमार मुर्मू
यह स्थिति तब है जब मंगलवार को भी चाकुलिया में तीन स्वास्थ्य कर्मी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 10 लोग पश्चिम बंगाल के हैं. 10 जनवरी को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जांच में आठ लोग संक्रमित पाए गए थे. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है. डाक्टर मुर्मू ने कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि अब तो लोग जांच कराने के नाम से अस्पताल से भागने लगे हैं, जबकि लोगों को सहयोग करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के तीन दुष्कर्मियों को अंतिम सांस तक जेल में रखने का आदेश
[wpse_comments_template]