Giridih : 10 लाख ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी समेत छह नक्सली गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने प्रशांत मांझी के पास से एक एके-47 भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार 10 लाख ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी की गिरफ्तारी जिले के खुखरा थाना क्षेत्र की पारसनाथ पहाड़ी की तराई में स्थित श्रृंखलाबद्ध पहाड़ी पर्वतपुर-पांडेयडीह की तलहट्टी हुई है. प्रशांत मांझी के साथ पांच और नक्सलियों कि गिरफ्तारी की गयी है. हालांकि इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
इसे भी पढ़ें –Make in India : स्वदेशी कंपनियों को मौका देने को केंद्र ने रद्द किये 40 हजार करोड़ के ग्लोबल टेंडर
गुप्त सूचना के आधार पर हुई है गिरफ़्तारी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशांत मांझी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि 10 लाख ईनामी प्रशांत मांझी अपने दस्ते के साथ पांडेयडीह जंगल के नीचे तलहट्टी में होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. मिली सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया. छापेमारी के दौरान नक्सली प्रशांत मांझी अपने दस्ते के नक्सलियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस की टीम गिरफ़्तार हुए नक्सलियों के निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर अभियान चला रही है. और हाथियार बरामद करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : 20 दिनों से लापता युवक का कोई सुराग नहीं, परिजनों ने विधायक से लगायी मदद की गुहार
नक्सलियों ने ग्रामीणों को भड़काकर सीआरपीएफ पिकेट पर हमला करवाया था
25 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय महतो के गांव पांडेयडीह में सीआरपीएफ पिकेट का निर्माण किया जा रहा है. पिकेट के निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं. बीते 23 दिसंबर को नक्सलियों ने ग्रामीणों को भड़काकर सीआरपीएफ पिकेट पर हमला करवाया था. पिकेट के विरोध में नक्सली आंदोलन चला रहे है. इसका समर्थन करने के लिए काफी नक्सली गिरिडीह के पीरटांड के आसपास सक्रिय हैं. इसी सिलसिले में इनामी नक्सली प्रशांत मांझी भी आया था. इसकी सूचना मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की. और उनके पास से एक एके-47 बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक