Advertisement

गिरिडीह: नवजात को कुचलने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Giridih: जिला के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में पुलिसकर्मियों पर नवजात को पैर से कुचलने के आरोप लगा है. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और देवरी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. मृत नवजात के परिजन के आवेदन पर गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. यह कार्रवाई बुधवार की देर रात को एसपी द्वारा घटनास्थल की जांच करने के बाद की गई है. इसे भी पढ़ें -सभी">https://lagatar.in/why-is-the-surname-of-all-the-thieves-modi-rahul-gandhi-sentenced-to-two-years-by-surat-court-got-bail/">सभी

चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है… राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई, जमानत मिली

क्या है मामला

बता दें कि कोशोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने यह आरोप लगाया कि उसके नवजात की मौत पुलिसकर्मी द्वारा पैर से कुचलने से हो गई. नेहा ने कहा था कि उसके ससुर भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने बुधवार की सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक दलबल के साथ आये थे और जबरन उसके घर के अंदर दाखिल हुए. खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर दाखिल हुए और चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को पैर से कुचल दिया. इस आरोप के बाद डीसी-एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया था. इसे भी पढ़ें - मनीष">https://lagatar.in/after-manish-kashyap-now-action-will-be-taken-against-khan-sir-and-bjp-papyu-yadav-demanded/">मनीष

कश्यप के बाद अब खान सर और बीजेपी पर होगी कार्रवाई! पप्पू यादव ने की मांग
[wpse_comments_template]