
धनबाद : कतरास में शहीद ए आजम के शहादत दिवस पर निकली प्रभात फेरी

Katras : कतरास (Katras) शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च गुरुवार को कतरास में प्रभात फेरी निकाली गई. शहीद भगत सिंह चौक पर कई नौजवान, समाजसेवी संगठनों व राजनीतिक दलों के नेता जुटे व शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. समारोह का संचालन शहीद भगत सिंह स्मारक समिति कतरास बाजार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा ने किया. श्रद्धांजलि सभा में झामुमो नेता कंचन महतो, मो क्यूम, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह, राजु खान, प्रभात राय, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, शिक्षक मोती लाल महतो, परितोष महतो, अधिवक्ता टिंकू सिंह, भरत महतो, मनपूरण मोदक, अचिंत्य चक्रवर्ती,सरोज कुमार स्वर्णकार, सुदर्शन कुमार गुप्ता, विप्लव कुमार, भीम रवानी एवं दर्जनों लोगों ने शहीद ए आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. [wpse_comments_template]