Giridih : नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड स्थित आजाद नगर मोहल्ला में 28 नवंबर की रात करीब 1 बजे शरारती तत्वों ने त्रिवेणी शर्मा के मकान में आग लगा दी. त्रिवेणी शर्मा से किराए पर घर लेकर निखिल गुप्ता श्रृंगार दुकान संचालित कर रहे थे. निखिल गुप्ता सपरिवार बहन की शादी में शामिल होने कर्बला रोड स्थित रामायण धर्मशाला गए थे. अचानक घर से आग की लपटें निकलते देख त्रिवेणी शर्मा ने फोन कर उन्हें आग लगने की जानकारी दी. भागते हुए निखिल गुप्ता मौके पर पहुंचे तो दुकान को जलते देखा. आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. खबर पाते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग पर नियंत्रण पाने तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

निखिल गुप्ता के अनुसार वे रात 12.30 बजे शादी मंडप से सामान लेने घर आए थे. उस समय तक सब कुछ ठीक था. अचानक रात 1.15 में मकान मालिक त्रिवेणी शर्मा ने आग लगने की सूचना दी. निखिल गुप्ता को आशंका है कि आग शरारती तत्वों ने लगाई. उनका दावा है कि आग में 15 लाख का सामान जलकर राख हुआ. जलने वाले सामानों में ज्वेलरी सेट, मेकअप किट समेत श्रृंगार के कीमती सामान शामिल है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : फुटबॉल में डुमरी व कबड्डी में गिरिडीह और जमुआ ने जीते मुकाबले


