Giridih : 29 नवंबर को मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने चुंजका पंचायत में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. जरूरतमंदों को चिह्नित मुखिया सावित्री देवी पंचायत समिति सदस्य सबिता देवी, सुरेश दास व गोपी दास किया. मौके पर डॉ. मोंगिया ने कहा कि विगत कई वर्षों से फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाता है. जरूरतमंदों की सेवा मेरा फर्ज है. मुखिया के पति सुरेंद्र दास ने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की.
वार्ड सदस्य हरि दास ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से वार्ड क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मौके पर उप मुखिया सादाब अख्तर, किशोर साव, मुख्तार अंसारी, मो. सद्दाम, खूबलाल दास, बबलू दास, देवन मरांडी, भुनेश्वर राय, विजय मुर्मू, कैलाश दास, नागेश्वर पासवान समेत ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : फुटबॉल में डुमरी व कबड्डी में गिरिडीह और जमुआ ने जीते मुकाबले

