Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बोंगी गांव में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तीन एकड़ जमीन पर लगे अफीम को नष्ट कर दिया. देवरी और बिहार के चकाई पुलिस की संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गयी. चकाई थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि खुटीटांड, पथरिया और बोंगी गांव में अफीम की खेती किये जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर देवरी और चकाई पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ जाकर गांवों में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया.

तीन गांवों में करीब एक करोड़ की अफीम को किया नष्ट
सुरक्षा बलों ने तीन गांवों में करीब तीन एकड़ जमीन पर लगे अफीम की फसल को नष्ट किया है. राजीव कुमार ने बताया कि नष्ट किये गये अफीम के फसल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़े:पलामू : बाइकसवार अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी को मारी गोली
नक्सली ग्रामीणों के सहयोग से कर रहे हैं अफीम की खेती
थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है. पुलिस को आशंका है कि बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र में सक्रिय नक्सली पिंटू राणा और मतलु तुरी ग्रामीणों के सहयोग से अफीम की खेती कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े:बेरमो : कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को दी गई कानून की जानकारी
अफीम की खेती से जुड़ी सूचना जुटा रही पुलिस
तिवारी ने बताया कि पूरे इलाके से अफीम की खेती की सूचना जुटाया जा रहा है. जहाँ भी अफीम की फसल लगी हुई है, उसे पुलिस नष्ट करेगी. बताया जा रहा है कि नक्सली अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए ग्रामीणों की मदद से अफीम की खेती करते हैं.
इसे भी पढ़े:ई-नाम पोर्टल पर एफपीओ के ई-व्यापार में हजारीबाग देशभर में नम्बर 1
चकाई थाना, सीआरपीएफ समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल
इस अभियान में चकाई थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, सीआरपीएफ 215 बटालियन के कंपनी कमांडर अविनाश राय सहित कई पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़े:मोदी सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही