Godda: देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में आज गोड्डा में चक्का जाम किया गया. जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहा कारगिल चौक पर किये गये इस जाम में कांग्रेस, जेएमएम और राजद सहित कई राजनीतिक दल के नेता मौजूद थे.

सभी एक स्वर में कृषि कानून रद्द करने की मांग कर रहे थे. वहीं प्रदर्शन स्थल पर सफेद रंग का एक सांढ़ भी लाया गया. इसे देखने वालों की भीड़ लग गयी. इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया. इसके साथ प्रदर्शनकारियों ने खड़े होकर बिल्कुल अलग अंदाज में नारा बुलंद किया.
मौके पर मौजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन कार्यक्रम देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में है. गोड्डा की जनता भी पूरे मन से इस आंदोलन का समर्थन करती है. अगर मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता समाप्त नहीं करती है तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
देखें वीडियो-
वहीं जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता समाप्त करनी चाहिए. किसानों की मांग पर पुनर्विचार करना चाहिए. वहां मौजूद महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन ने कहा कि कानून हमेशा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ही बनाया जाता है. इसलिए कृषि कानून के व्यापक विरोध के बाद सरकार को कानून वापसी का फैसला अवश्य करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- टिकैत बोले- सरकार नहीं अफसर करते थे वार्ता, 3 क्विंटल गेहूं की कीमत हो एक तोला सोने के बराबर
