Godda : गोड्डा के उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होने अस्पताल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गये.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: मनरेगा की जांच के लिए पहुंचे केन्द्रीय आर्थिक सलाहकार, योजनाओं का किया निरीक्षण
यहां मरीजों के लिए अस्पताल में बेड, मेडिसिन सेंटर, दवाओं की उपलब्धता कीचन, कोल्ड चैन हैंडलर की स्थिति समेत अन्य संसाधनों की स्थिति की भी जांच की गई और कहा गया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पदाधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन दवाओं के स्टॉक पंजी की जांच करने के भी निर्देश दिए गये.
इसे भी पढ़ें- अनुमण्डल पदाधिकारी रांची ने किया विभिन्न पंडालों का औचक निरीक्षण