Godda : गोड्डा के पीरपैंती-इशीपुर बाराहाट मुख्य सड़क पर निर्मित सेंट मेरी अस्पताल का मंगलवार को देवघर की 94 वर्षीय सामाजसेविका गीता देवी शर्मा ने उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. अस्पताल के संचालक डॉ.शशिकांत जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में ग़ांव आज भी उपेक्षित है. इसी उद्देश्य के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सेंट मेरी अस्पताल का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि इलाज़ के भाव में अब किसी की जान नहीं जाएगी.

डॉ.जोशी ने बताया कि दिल की बीमारी होने पर मरीज के पास वक्त नहीं होता है. गांव के मरीज़ भागलपुर सहित दूसरे शहरों की दौड़ लगाने में दम तोड़ देते है. लेकिन अब पीरपैंती, कहलगांव, बाराहाट, गोड्डा, साहिबगंज व आसपास के मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. दूसरे गंभीर रोगों का इलाज भी यहां होगा.
उद्घाटन समारोह में शामिल केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि यह अस्पताल इस इलाके के लिए संजीवनी साबित होगा. इस क्षेत्र में ऐसे अस्पताल की निहायत जरूरत थी. मौके पर गोविंदपुर के मुखिया अनंत लाल यादव, प्यालापुर के मुखिया सोनू किस्कु, उप मुखिया दिलीप सिंह, प्यालापुर के उप सरपंच रुपेश सिंह, रामजानिपुर के पूर्व मुखिया दहारू यादव ने भी खुशी जाहिर की. राजद के प्रदेश सचिव संजय भारद्वाज ने कहा कि डॉ. शशिकांत जोशी को इलाके के लोग भगवान मानते हैं.
उदघाटन समारोह में देवघर से आए गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, मुन्ना शर्मा, अमित शर्मा, शिवम भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, अनिता भारद्वाज, पुष्पा जोशी, तनिका जोशी वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल जोशी व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : गिट्टी से लदा तेज़ रफ्तार हाइवा पलटा, ड्राइवर की हुई मौत






