Gumla : पुलिस पर बम से हमला कर भाग रहे टीपीसी के पांच उग्रवादियों के पकड़े जाने की खबर है, जबकि चार उग्रवादी पुलिस को चकमा देकर भागने मं सफल रहे. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव से हुई है.
गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रभात मुंडा उर्फ राकेश, अमित उरांव उर्फ अमित भगत, इंद्र कुमार गोप, दिलीप उरांव और राहुल महली शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से .315 बोर की एक रायफल, एक दो नाली बंदूक, एक देसी पिस्टल, एक एयर गन, 11 गोलियां, डेटोनेटर के 1,2 और 3 सेट बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें : हजारीबागः TPC एरिया कमांडर राकेश गंझू समेत 3 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
एसपी को मिली थी उग्रवादियों के होने की सूचना
एसपी हरदीप पी जनार्दन को शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि नौ टीपीसी उग्रवादी वर्दी पहन कर रायफलों के साथ गांव में घूम रहे हैं. उग्रवादी छोटे व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली की तैयारी में हैं. साथ ही यह भी पता चला कि उग्रवादी हेलता गांव में जंगल पहाड़ किनारे सुरेश उरांव उर्फ अमित उरांव के घर खाना खाकर वहीं छिपे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उग्रवादी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.