Ranchi: रेलवे ने हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का तीन फेरा बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन अब 14, 21 और 28 नवंबर को भी हटिया से मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी. हटिया से ट्रेन सुबह 9:40 बजे खुलेगी और मुंबई में दूसरे दिन दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी.
मुंबई से हटिया के लिए 16, 23 व 30 नवंबर को ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुंबई से हटिया के लिए 16, 23 और 30 नवंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात 12:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व घोषित हटिया एलटीटी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के तौर पर ही निर्धारित स्टेशनों में रुकेगी. इस ट्रेन में दो जनरेटर कार की बोगी, सामान्य श्रेणी की चार बोगी, स्लीपर क्लास की सात बोगी, थर्ड एसी के छह कोच, सेकंड एसी के 2 कोच होंगे.
रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल भी तीन अतिरिक्त फेरा चलेगी
रांची से पटना के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का भी फेरा बढ़ाया गया है. 02855 रांची पटना अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर को रांची से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर सुबह 8:00 बजे पटना पहुंचेगी. वही पटना रांची अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को पटना से सुबह 9:00 बजे प्रस्थान कर शाम 5:25 बजे रांची आएगी. यह स्पेशल ट्रेन 02850 पटना रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारिणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.
पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन के सीटों की बुकिंग रविवार से
रांची से पटना और पूर्णिया कोर्ट के लिए चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेन के सीटों की बुकिंग अभी नहीं शुरू हुई है. रेल अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों में रविवार से सीटों की बुकिंग शुरू होगी.