Abu Dhabi:IPL का दूसरा क्वालिफायर रविवार को अबुधाबी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जायेगा. इस मैच को जीतने वाला 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेगा. इस मैच को जीतकर दिल्ली के पास अपना पहला फाइनल खेलने का मौका होगा. वहीं, आंकड़ों की बात करें, तो हैदराबाद मजबूत नजर आ रही है.लीग राउंड में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए दोनों मुकाबले में वॉर्नर की टीम भारी पड़ी थी. सीजन के 11वें मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था. वहीं, सीजन के 47वें मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी.
हैदराबाद की गेंदबाजी तो दिल्ली की बल्लेबाजी में है दम
हैदराबाद की गेंदबाजी वहीं दिल्ली की बल्लेबाजी में दम दिखता है. हैदराबाद के 4 गेंदबाजों ने सीजन में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किये हैं. वहीं, दिल्ली के 3 गेंदबाजों के नाम सीजन में 10+ विकेट हैं.सीजन में हैदराबाद के राशिद खान ने 19, टी नटराजन ने 16, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 13-13 विकेट लिए हैं. वहीं, सीजन में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25, एनरिच नोर्तजे ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. डॉट बॉल की बात करें, तो हैदराबाद के राशिद ने 15 मैच में 164, टी नटराजन ने 15 मैच में 130 और संदीप ने 12 मैच में 112 डॉट बॉल फेंकी हैं. दूसरी ओर, दिल्ली के लिए नोर्तजे ने 14 मैच में 144 और रबाडा ने 15 मैच में 138 डॉट बॉल फेंकी हैं
शिखर के नाम इस सीजन में 2 शतक
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं. शिखर IPL में सबसे ज्यादा 40 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (48) के नाम है.
मौसम रहेगा साफ
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है.