Hazaribag : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने आवास पर पूरे परिवार और समर्थकों के साथ दीपोत्सव की खुशियां मनाईं. आकर्षक रंगोली के बीच उन्होंने दीप जलाकर खुशियों के इन पल को यादगार बनाते हुए उन्होंने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना माता लक्ष्मी से की.
इसे भी पढ़ें–भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा : बुधवार नहीं गुरुवार को झारखंड में रहेगी सरकारी छुट्टी
ये रहे मौजूद
मौके पर उनके माता- पिता ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, धर्मपत्नी निशा जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल, भाई की पत्नी ट्विंकल जायसवाल, भाई निशांत जायसवाल, भाई की पत्नी प्रियंका जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, पुत्रवधु अवंतिका जायसवाल सहित अपने समर्थक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय कर्मी विशेषांक, जीतेंद्र, सह कर्मी मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों के साथ दीपावली की खुशियां मनाईं.
इसे भी पढ़ें–ब्रिटेन में आज से ऋषि राज, महाराजा चार्ल्स तृतीय ने सुनक को प्रधानमंत्री नियुक्त किया, शपथ दिलाई
Leave a Reply