alt="Lagatar.in" width="720" height="540" /> दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करते सीएम हेमंत सोरेन, साथ में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह[/caption]
45 मिनट की रही मुलाकात
हेमंत सोरेन 10 जनपथ में सोनिया गांधी से मिले. पहले उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई. राहुल गांधी ही उन्हें अंदर लेकर गए. जहां सोनिया के साथ मुलाकात हुई. हेमंत सोरेन के साथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह व राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक सोनिया और राहुल से मुलाकात के दौरान धीरज साहू मौजूद नहीं थे. तीनों नेताओं की बंद कमरे में बैठक हुई. यह बैठक लगभग 45 मिनट की रही. इस दौरान राज्य में सरकार के कामकाज, गठबंधन को मजबूत करने, तालमेल को और बेहतर बनाने आदि मुद्दों पर बात हुई.इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-offers-to-nitish-to-enter-grand-alliance-questions-are-being-raised-on-stunning-law-and-order/18658/">कांग्रेस
का नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर, तेजस्वी कानून व्यवस्था पर उठा रहे सवाल
झारखंड में महागठबंधन एकुजट
हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली में मीडिया से भी रू-ब-रू हुए. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह ऑपरेशन कमल क्या होता है. झारखंड में गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. आगे भी चलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार ने एक साल पूरा किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए मिलने आया था. सोनिया और राहुल गांधी से एक यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.मंत्रिमंडल में दो पद हैं खाली
हेमंत सरकार में मंत्रियों के दो पद खाली हैं. एक पद पर झामुमो के कोटे का है. विधायक हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मंत्री पद खाली है. जबकि दूसरे पद को लेकर सरकार गठन के समय से ही खींचतान बना हुआ है. कांग्रेस मंत्रिमंडल में एक और मंत्री पद का दावा कर रही है, जबकि झामुमो अपने ही कोटे में रखना चाहता है. इस खींचतान की वजह से ही सरकार गठन के एक साल बाद भी एक मंत्री पद खाली रहा.

Leave a Comment