Hazaribagh: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को 45 लाख का अवैध शराब पदमा से जब्त किया. बताया जा रहा है कि पंजाब से कंटेनर में शराब लेकर पटना ले जायी जा रही थी. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि चंडीगढ़ से अवैध शराब लेकर दो तस्कर पटना जा रहे थे. कंटेनर से 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जो ड्यूटी फ्री है. उन्होंने यह भी बताया कि पदमा के एक आरोपी विनोद कुमार मेहता शराब लेकर पटना निवासी अमित कुमार सिंह के पास लेकर जा रहा था. विनोद कुमार मेहता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है.
इसे भी पढ़ें – श्रीलेदर्स मालिक हत्याकांड : झारखंड HC से तीनों आरोपियों की उम्र कैद की सजा निरस्त
[wpse_comments_template]