Ramgarh: डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को सभी अंचल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान डीसी ने रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी अंचलों में 10 डिसमिल अथवा उससे कम भूमि से संबंधित लंबित दाखिल खारिज मामलों को अभियान मोड में पूर्ण करने का निर्देश सभी सीओ को दिया है. इसके लिए डीसी ने तीव्र गति से कार्य करने एवं शनिवार को अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने एवं मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है. इस दौरान डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान डीसी ने सभी बीडीओ से उनके द्वारा 5 फरवरी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली. डीसी ने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, मुखिया सहित अन्य को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि 5 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्मित कुल 600 आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, अधिकारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण कर कार्यक्रम का जायजा लिया जाएगा. लाभुकों से भी कई आवश्यक जानकारियां ली जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना के लाभुकों को जिला प्रशासन की तरफ से बर्तन सेट भी भेंट किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड">https://lagatar.in/after-uttarakhand-now-gujarat-committee-formed-regarding-ucc-will-give-report-in-45-days/">उत्तराखंड
के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रामगढ़: डीसी ने अंचल अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
