Saurav Singh
Ranchi : झारखंड के संताल परगना में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिन लोगों को अपना गवाह बनाया था, उसे साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न सिर्फ जेल भेजा था, बल्कि झारखंड सरकार से उसपर सीसीए की अनुशंसा की थी और सीसीए लगवा भी दिया. अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान ईडी ने बीते आठ जुलाई को साहिबगंज में मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके अन्य सहयोगी के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी ने कुल 5.32 करोड़ रुपये नकदी बरामद की थी. छापेमारी में करोड़ों के बैंकिंग लेन-देन व निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले थे. इसके लिए ईडी ने विधिवत जब्ती सूची तैयार की थी. जब्ती सूची पर नियमत गवाहों का दस्तखत होता है.
इसे भी पढ़ें – WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, अब खुद से चैट कर सकेंगे यूजर्स
साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार
साहिबगंज पुलिस ने 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक और गवाह को गिरफ्तार किया है. साहिबगंज पुलिस ने बीते 12 नवंबर 2022 को विजय हांसदा को आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. बता दें कि विजय हांसदा 1000 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी का गवाह है, पुलिस ने उनके बेटे मनोज हांसदा को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिले के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत भवानी चौकी के रहने वाले को पुलिस ने बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तारी की है. जिला पुलिस ने उन्हें हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ 286/22 की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
इसे भी पढ़ें – बिहार के आठ हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में, सरकार देगी एक आखिरी मौका
ईडी का गवाह बनते ही अशोक यादव को पुलिस ने भेजा था जेल
साहिबगंज क्षेत्र में बीते आठ जुलाई को अवैध खनन मामले में ईडी की छापेमारी के बाद से ही साहिबगंज पुलिस भी सक्रिय हो गई थी. 30 जुलाई को साहिबगंज पुलिस ने अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया था. अशोक यादव को दाहू यादव के जहाज पर गोलीबारी मामले में साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में दर्ज केस में गिरफ्तार किया गया था. उसपर आधा दर्जन केस है, जो बिजली चोरी, अवैध खनन व आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं. 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने जिस अशोक यादव को अपना गवाह बनाया था, उसे साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न सिर्फ जेल भेजा था, बल्कि झारखंड सरकार से उसपर सीसीए की अनुशंसा की थी और सीसीए लगवा भी दिया.
ईडी का प्रमुख गवाह मुंगेरी यादव का बेटा है

झारखंड के साहिबगंज जिले की पुलिस ने बीते 29 जुलाई ईडी के एक प्रमुख गवाह के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया था. अवैध खनन के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही ईडी के गवाह के पिता जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को पुलिस ने एयरपोर्ट इलाके से आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मुंगेरी यादव को साहिबगंज पुलिस अपने साथ ले गई. मुंगेरी यादव के खिलाफ राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल की लिखित शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत सात मार्च 2022 को केस दर्ज हुआ था. इस मामले में ही उसकी गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद मुंगेरी यादव के ऊपर बीते 19 अगस्त को सीसीए को भी लगा दिया गया.

इसे भी पढ़ें – कैश रखने की झंझट होगी खत्म, 1 दिसंबर को आरबीआई आम आदमी के लिए लॉन्च करेगा Digital Rupee