Bokaro: जिले की माराफारी पुलिस ने स्क्रैप लदे एक ट्रक को जब्त किया है. स्क्रैप लदे ट्रक के साथ चालक को भी पुलिस थाने लेकर आई है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है. स्क्रैप लदे एक ट्रक का नंबर जेएच-09-एएल-8426 है. पुलिस ने संदेह के आधार पर स्क्रैप लदे ट्रक की जांच की. जिसमें थाने की पुलिस ने चालक से ट्रक में लदे स्क्रैप से संबंधित कागजात की मांग की. लेकिन उसके पास पर्याप्त कागजात उपलब्ध नहीं थे. जब माराफारी पुलिस से इस संबंध में देररात से सुबह तक कागजात प्रस्तुत करने का मौका दिया. लेकिन ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया. लिहाजा स्क्रैप के साथ पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लेकर थाने पुहंची. जिसके बाद सूचना थाना के दारोगा ने अपने वरीय अधिकारियों को दी. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिंडिकेट बनाकर अवैध कारोबार
पुलिस के मुताबिक व्यवासयी धनबाद जिले का है. जो चास से माल लोड कर बालीडीह के एक फैक्ट्री में भेजा था. लेकिन गश्ती में निकली पुलिस ने सिवनडीह में ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि लोहे का खेल लंबे अरसे से बोकारो में चलता आ रहा है. जिसकी सूचना पर कार्रवाई भी की जाती है. इसी क्रम में आज शक के आधार पर ट्रक की जांच की गई. जिसमें अवैध रुप से स्क्रैप लदा हुआ था. बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में बड़े बड़े लोग शामिल हैं. जो एक सिंडिकेट बनाकर ये धंधा करते हैं. इस अवैध कारोबार को व्यवसाइयों ने कई जोन में बांट रखा है.
[wpse_comments_template]