Latehar: समाहरणालय सभागार में शनिवार को स्कूल रूआर- 2023 ( बैक टू स्कूल कैंपन) का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद पूनम देवी, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूनम देवी ने कहा कि बच्चों को स्कूल में वापस लाने और उनकी नियमित उपस्थिति बनाये रखना अति आवश्यक है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी शुरू करने की आवश्यकता है.
आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है. विगत वर्षाे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. विद्यालय स्तर पर यह अभियान 13 से 31 जुलाई तक संचालित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद, जिप सदस्य विनोद उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत व डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार, एडीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा, एपीओ रोज मिंज व शिक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रिटायरमेंट के बाद वकालत करूंगा, यहीं से न्यायिक जीवन की शुरुआत की थी- चीफ जस्टिस