Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पहले चरण का चुनाव घाटशिला अनुमंडल की चार प्रखंडो घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा में 14 मई को होना है. इसके लिए मतदान दल का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है. दूसरी ओर उक्त चारो विधानसभा में चुनाव प्रचार चरम पर है. मतदान में अब केवल चार दिन बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. सुबह से शुरू हुआ प्रचार अभियान देर रात तक चल रहा है. उक्त चारों प्रखंडों में कूल 59 पंचायत है. जिसमें 816 पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा. घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायत है. इतनी ही संख्या में मुखिया का निर्वाचन होगा. इसके अलावे 262 वार्ड सदस्य, 26 पंचायत समिति सदस्य तथा 03 जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा. मुसाबनी प्रखंड में 19 मुखिया, 210 वार्ड सदस्य, 21 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य, डूमरिया में 10 मुखिया, 124 वार्ड सदस्य, 12 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य तथा गुड़ाबांधा में 08 मुखिया, 86 वार्ड सदस्य, 09 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : मंत्री जोबा के पुत्र के विवाह के प्रीतिभोज में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, नवदंपती को दिया आशीर्वाद
प्रथम चरण की 59 पंचायतों में 2885 मतदानकर्मी लगेंगे
जिले की प्रथम चरण में चार प्रखंडों (घाटशिला, मुसाबनी, डूमरिया, गुड़ाबांधा) की 59 पंचायतों में 2885 मतदानकर्मी चुनाव कार्य में लगाए जाएंगे. चूंकि एक मतदान केन्द्र पर चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. इसलिहाज से जिले की 2748 मतदान केन्द्रों पर कूल 10992 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. हालांकि 5 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मी तैयार रखे गए हैं. जिसके कारण कूल मतदानकर्मियों की संख्या 11542 है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में पंचायत चुनाव : पहले चरण में 14 मई को 52.22 लाख वोटर चुनेंगे गांव की सरकार
जिले में तीसरे चरण के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों की ओर से पोस्टर-बैनर छपवाने का कार्य तेज हो गया. चुनाव नहीं नहीं होने से प्रत्याशी चाहकर भी प्रचार अभियान तेज नहीं कर रहे थे. लेकिन आज से प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा.
जिप प्रत्याशियों ये चुनाव चिन्ह प्रदान किए गए
एयरकंडीस्नर, ऑटो रिक्सा, चुड़ियां, बैटरी-टार्च, बेंच, बिस्कुट, बक्सा, ईटें, बाल्टी, कैमरा, कार्पेट, सीसीटीवी कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फार्म, कंप्यूटर माउस, घन, हीरा, ड्रिल मशीन, बिजली का खंबा, बांसुरी, फव्वारा एवं कीप
चौथे चरण में 844 पदों पर होना है चुनाव
चौथे चरण में जमशेदपुर प्रखंड की 844 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें मुखिया के 55, वार्ड सदस्य के 711, पंयायत समिति सदस्य के 71 तथा जिला परिषद की 07 सीटें शामिल हैं. इस चरण के चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी हुई थी. तब से नामांकन शुरु है. 06 मई को नामांकन का अंतिम दिन है. 07 मई से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 10 एवं 11 मई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 12 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा तथा मतगणना 31 मई को होगी.
Leave a Reply