Chakradharpur : झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी के द्वितीय पुत्र उदय माझी परिणय सूत्र में बंध गए हैं. सोमवार को कैबिनेट मंत्री के पुत्र का विवाह पारंपारिक रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझाारी बारूडांगुवा ग्राम निवासी सल्हाय हांसदा की ज्येष्ठ पुत्री सोनाली हांसदा साथ संपन्न हुआ. विवाह के दूसरे दिन मंगलवार को प्रीतिभोज समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाप्टर से शामिल होने चक्रधरपुर आए. चक्रधरपुर के रेलवे मैदान में लैडिंग के बाद मंत्री के चक्रधरपुर पंप रोड स्थित आवास में आयोजित प्रीतिभोज समारोह में शामिल हुए और नवंदपती को विवाह की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया. वहीं झारखंड सरकार के अन्य मंत्री एवं कोल्हान के झामुमो विधायक भी प्रीतिभोज समारोह में शामिल होकर नव वर-वधू को सुखद, प्रेममय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में पंचायत चुनाव : पहले चरण में 14 मई को 52.22 लाख वोटर चुनेंगे गांव की सरकार
शहीद देवेंद्र माझी की समाधि पर जाकर दी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व मंत्री जोबा माझी ने बुके देकर और पांरपारिक तरीके से लोटा पानी से पांव धोकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित आवास पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जल, जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा रहे कैबिनेट मंत्री के पति स्वर्गीय देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि दी. उनकी समाधि पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : एक दिन में ही संपन्न हुई आठवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा
ये मंत्री और विधायक पहुंचे
वहीं प्रीतिभोज समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफीजुल हसन, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, विधायक समीर महांति, विधायक संजीव सरदार समेत गणमान्य व्यक्ति नवदंपती को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंचे.
Leave a Reply