Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के हाता स्थित माताजी आश्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला बुधवार से शुरु हुआ. मेला का उद्घाटन संस्था की कोल्हान प्रभारी अंजू दीदी ने फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्वलित किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंजू दीदी ने कहा कि भगवान शिव आशुतोष हैं, वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. भक्ति भाव से बेलपत्र देने से ही भगवान भोलेनाथ खुश हो जाते हैं. विश्व कल्याण के लिए यहां ज्योतिर्लिंग मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने माताजी आश्रम प्रबंधन को सहयोग किया. उदघाटन समारोह में माताजी आश्रम की ओर से आश्रम के संचालक सह ट्रस्टी सुनील कुमार दे, ट्रस्टी शंकर चंद्र गोप, अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र खंडायत, रामगढ़ आश्रम के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र यादव का निधन
पांच फरवरी तक चलेगा मेला
ट्रस्टी सुनील कुमार दे ने बताया कि यह मेला 01 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे 12 बजे और अपराह्न 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा. माताजी आश्रम में इस तरह का भक्ति पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन से भक्तों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने इसके लिए ब्रह्मकुमारी संस्था को धन्यवाद दिया. स्वागत भाषण संस्था की सुलेखा बहन तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष भाई ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रकाश भाई ने किया. इस अबसर पर रजनी दीदी, रूबी बहन, शिवानी बहन, सुलेखा बहन, रंजू बहन, रेशमी बहन, वर्षा बहन,माताजी आश्रम की ओर से तपन मंडल, महेश बियानी, सनत मंडल, सहदेव मंडल, बलराम गोप, चीनू मा, बन्दना मंडल, लोचना मंडल, अंजलि मंडल, उमा खंडायत आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मुख्यमंत्री से मिले पीडीएस डीलर, कमीशन बढ़ाने सहित कई मांगों के कराया अवगत


