Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा ग्वाला बस्ती के रहने वाले सरफराज ने रास्ते में घेरकर मारपीट करने और रुपये की चोरी करने का आरोप लगाते हुये अपने पड़ोसियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी असीन गद्दी, राजू गद्दी, अमन गद्दी, अफजल उर्फ मिथुन, पप्पू गद्दी, गुलफाम उर्फ पोपट, हसीना बेगम, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा मुसलिम बस्ती के रहने वाले अमान और कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकुदर के रहने वाले छोटू गद्दी को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : सरयू ने कृषि बाजार समिति के खस्ता हाल का उठाया मुद्दा, बादल ने कहा- विधयेक ला रहे हैं, जल्द होगा सुधार
तीन दिनों के बाद थाने तक पहुंचा मामला
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा है. घटना 20 मार्च की रात 10 बजे घटी थी, लेकिन मामला 22 मार्च की शाम 4 बजे थाने तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि वादी ने आरोप लगाया है कि रामदास भट्ठा पंचायत स्थान के पास आरोपियों ने घेर लिया और मारपीट कर रुपये की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी, नादिया में टीएमसी नेता की हत्या, महिला पार्षद को कार से रौंदने का प्रयास
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]