Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग रविवार की सुबह एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में थी. कार्मेल जूनियर कॉलेज ने गोल्डेन बेबी लीग के अंडर 11 वर्ग में हिल टॉप स्कूल को 7-0 से हराकर पिछली हार की भरपाई कर दी. खेल के प्रारंभ से ही कार्मेल जूनियर कॉलेज ने हिल टॉप स्कूल पर वर्चस्व बनाए रखा. एक के बाद एक कार्मेल जूनियर कॉलेज ने 7 गोल मारे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : विजय दिवस पर बाबू वीर कुंवर सिंह को कांग्रेसियों ने याद किया
126 छात्रों ने भाग लिया
टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में आयोजित होती है. स्कूल के समय के बाद सप्ताह के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे जमीनी स्तर के स्कूलों के कार्यक्रम में बच्चे शामिल हो सके. बेबी लीग ने फरवरी के अंत में अपनी स्थापना के बाद से बड़ी संख्या में छात्रों को आकर्षित किया है, इस रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विभिन्न आयु वर्गों में कुल 126 छात्रों ने भाग लिया. इस सप्ताह अंडर 7 और अंडर 5 श्रेणियों में सबसे अधिक बच्चों की संख्या देखी गई.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : मारवाड़ी महिला समिति ने प्याऊ का किया शुभारम्भ
Leave a Reply