Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में साइकिल सवार पर पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मंगलवार की शाम मौत हो गयी. उसकी पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के सतबहिनी निवासी मृगांग दास (41) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: आजादनगर में इरशाद की चाकू गोदकर हत्या, हाल ही में छूटा था जमानत पर
होटल में करता था मजदूरी
मृगांग के परिवार के लोगों ने बताया कि वह पिछले पांच माह से आदित्यपुर के एक होटल में काम करता था. रोजाना वह घर से साइकिल से ही आना-जाना करता था. मंगलवार को दिन के 3 बजे वह साइकिल से अपने घर सतबहिनी जा रहा था. इस बीच ही रास्ते में ही उसपर एक पेड़ गिर गया. घटना के बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर शाम 6.30 बजे उसकी मृत्यु इलाज के दौरान ही हो गयी. मृगांग का भतिजा तारक दास ने बताया कि उसके घर में पत्नी के अलावा एक बच्चा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीतारामडेरा में प्रेमिका को छोड़ थाने से फरार हो गया प्रेमी
[wpse_comments_template]