Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी एसोसिएशन ने शनिवार को बागुनहातु में एक दिवसीय जिला तीरंदाजी चैम्पियनशिप आयोजन किया. इसका उद्घाटन धालभूम की एसडीओ पारुल सिंह ने तीर से निशाना साधकर किया. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी सह युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के अध्यक्ष तरूण डे, झानो हांसदा, अनूप सिंह, अनुभव सिन्हा, सतीश राणा और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : नवादा में डायरिया का कहर, कई लोग संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
चैम्पियनशिप में राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए तीरंदाजों का चयन किया जाएगा. सीनियर रिकर्व पुरुष वर्ग में आइएसडब्ल्यूपी के अनिल लोहार चैम्पियन बने. एटीसी बर्मामाइंस के विष्णु चौधरी दूसरे और आइएसडब्ल्यूपी के सतनाम सिंह तीसरे स्थान पर रहे. महिला रिकर्व वर्ग में टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर की ऋतु कुमारी प्रथम स्थान पर रही. चैम्पियनशिप में अंडर 9 से लेकर सीनियर वर्ग तक के 200 तीरंदाजों ने भाग लिया था.