Jamshedpur ( Sunil Pandey) : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने मंगलवार को मरीन ड्राईव रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन पाए जाने पर पांच बड़े वाहन संचालकों पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. जुर्माना नहीं देने पर पांचों वाहनों को जब्त कर सोनारी एवं साकची थाना में खड़ा किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे हैं. खासकर कमर्शियल वाहनों में उल्लंघन ज्यादा पाया जा रहा है. मरीन ड्राईव रोड में जिन पांच वाहनों की जांच की गई. उनमें सभी का परिमिट एवं रोड टैक्स फेल पाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
अवैध रुप से पार्किंग पर चालकों को चेताया
वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चालकों को अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी. उन्होने कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसे में वाहन मालिक एवं चालक जन सुरक्षा के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए चिन्हित पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

