Jamshedpur (Anand Mishra) : निबंधित मुद्दे पर निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु को 15 हजार लोग जो कि टाटा स्टील में रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं, उनका समर्थन प्राप्त है. विष्णु ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 5000 नये रोज़गार देने का वादा किया है. निबंधित कर्मचारी पुत्र के माध्यम से उन्होंने जीतने से पहले ही 5000 लोगों को टाटा स्टील पर दबाव बना कर अपना रोज़गार का वादा पूरा करने की ठानी ही.
सौरभ ने बताया कि इस मुद्दे पर टाटा स्टील के मैनेजमेंट व यूनियन ने उनसे फ़ोन और वार्ता की थी. विष्णु को यूनियन कार्यालय में बुलाया. विष्णु ने ऑफिस जाने से मना कर दिया. उन्होंने रजिस्टर्ड निबंधित लोगों के साथ खुले में वार्ता करने की बात की. विष्णु ने दावा किया है कि टाटा स्टील के साथ काम करके इन लोगों के रोज़गार का समाधान करेंगे. बता दें कि टाटा स्टील ने 4000 लोगों को ओड़िशा से लाकर अप्रेन्टिस की नौकरी दी है. ये लोग बारीडीह में क्वार्टर भी पा चुके हैं. विष्णु ने स्थानीय नीति के स्वरूप जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से नौकरी में सबसे पहले प्राथमिकता की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा कमाल की वाशिंग मशीन, पाप धोने में गंगा मइया को भी पीछे छोड़ दिया- चंपाई सोरेन
[wpse_comments_template]