Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप पिछले कई महीनों से मुख्य सड़क पर कचरा का ढेर लग गया है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं कचरा से कभी भी संक्रामक बीमारी फैलने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. सुनील गुप्ता ने कचरा उठाव का स्थायी समाधान की मांग की.

इसे भी पढ़ें : सिमडेगा : पीएलएफआई के नाम पर आगजनी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया समाधान
बीडीओ प्रवीण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कचरा उठाव के स्थायी समाधान के लिए सभी मुखिया ग्रामसभा कर पंचायत के प्रत्येक घर से कचरा उठाव के लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर संबंधित प्रस्ताव को पास कराएं. ताकि नियमित रूप से कचरा उठाव का कार्य संचालित किया जा सके. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से पत्राचार किया है. बीडीओ ने सभी मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि को अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में बैठक कर कचरा उठाव के लिए लिए जाने वाले शुल्क की सूचना लोगों को देने का आग्रह किया. बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को वर्तमान में उक्त कचरा का उठाव पंचायत के मुखिया फंड से करवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि मनोज राय शामिल थे.