Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : संस्थापक दिवस के अवसर पर टाटा संस के वाइस-चेयरमैन नोएल एन टाटा ने गुरुवार की शाम जुबली पार्क में ‘अग्नि’ का उद्घाटन किया. ‘अग्नि’ का निर्माण ट्यूब डिवीजन की टीम ने किया है. इस अवसर पर नोएल टाटा के साथ टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, ट्यूब डिवीजन के एक्जीक्यूटिव-इन-चार्ज (ईआईसी) संजय एस साहनी भी उपस्थित थे. टाटा स्टील ट्यूब्स डिवीजन द्वारा निर्मित ‘अग्नि’ को “नोशन ऑफ इंडिया” प्रतियोगिता में शामिल किया गया था. ‘अग्नि’ ने प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी. यह प्रतियोगिता दुनिया भर के प्रतिभागियों को स्टील हॉलो सेक्शन का उपयोग करके अपनी कृतियों को प्रदर्शित करने में सक्षम बनाती है.
इसे भी पढ़ें : 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला: आरोपी संजय तिवारी की प्रोविजनल बेल सुप्रीम कोर्ट से दस दिन बढ़ी
पवित्रता, आध्यात्मिकता व ज्ञान का प्रतीक है ‘अग्नि’
ट्यूब डिवीजन ने ‘अग्नि’ संरचना की कल्पना धरती माता से आकाश तक पहुंचने वाली एक ज्वाला के रूप में की गई थी. अग्नि भारतीय संस्कृति में कई चीजों का प्रतीक है – पवित्रता, आध्यात्मिकता, ज्ञान और जो सभी सत्य के मार्ग की ओर ले जाती है. अग्नि इरादे का प्रतीक है और अवचेतन क्षमताओं के उच्च संकायों का प्रतिनिधित्व करती है, जो सभी आगे बढ़ने और विकसित होने में मदद करती है. शाश्वत ज्वाला की अवधारणा कालातीत (टाइमलेस) है और विभिन्न पीढ़ियों को आसानी से पार कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : G-20 डेलिगेट्स ने पतरातू की मनोरम वादियों का उठाया लुफ्त, आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू
355 ट्यूब का उपोयग कर बनाया गया है ‘अग्नि’
संरचना को दो भागों में बांटा गया है, उप-भूमि संरचना (नींव) और अधिरचना (मूर्तिकला). संरचना को टाटा स्ट्रक्चरुरा वाईएसटी 355 स्टील ट्यूब्स का उपयोग करके बनाया गया है. संरचना बनाने के लिए कुल 8.5 टन टाटा स्ट्रक्चरुरा स्टील सर्कुलर हॉलो सेक्शन (15 मिमी से 300 मिमी व्यास) का उपयोग किया गया है. जुबली पार्क में इसके उद्घाटन के अवसर पर टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.