Jamshedpur (Ratan Singh) : गम्हरिया में गुरुवार देर शाम उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर मारे गए चार लोगों में से दो की पहचान हो गई है. मृतकों में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला 26 वर्षीय जय राम राय और गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत खाज मुंडा गांव का 46 वर्षीय विजय चौधरी शामिल है. शुक्रवार को चारों शवों का टाटानगर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. रेल पुलिस ने घटनास्थल से मिले बैग, कागजातों व मोबाइल के आधार पर दो मृतकों की पहचान की. इसके बाद किसी तरह से परिजनों से संपर्क किया गया. घटना में दोनों का मोबाइल चकनाचूर हो गया था जिस कारण पुलिस किसी से संपर्क नहीं कर पा रही थी. बाद में सीडीआर के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ज्योतिष मन, शरीर और आत्मा के संबंध को समझने का सटीक माध्यम : डॉ आलोक रंजन
रेल प्रशासन कर रही जांच
वहीं, देर शाम टाटानगर रेल थाना पहुंचे दो मृतक के के परिजनों ने शवों की शिनाख्त की. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर शीतगृह में ही रखा गया है. दो लोगों के परिजनों ने पहुंचकर शवों की पहचान की है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि गुरुवार शाम लगभग 6:40 पर गम्हरिया के यार्ड की ओर डाउन लाइन पर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर लाइन पार कर रहे चार लोगों की मौत हो गई थी. इधर, इस मामले में रेल प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया गया है जो पूरे घटना की जांच कर रही है.
[wpse_comments_template]