Chaibasa : झामुमो ने पश्चिमी सिंहभूम की जिला समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने आदेश जारी करते हुए सात सदस्यीय पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के गठन किए जाने की जानकारी दी है. इस संयोजक मंडली में मुख्य संयोजक विधायक सुखराम उरांव, सदस्य के तौर पर इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चंद्र महतो, मिथुन गागराई, मानिका बोयपाई और सोना राम देवगम शामिल हैं.
प्रखंड समितियों के गठन के बाद होगा जिला कमिटी का चयन
इस संयोजक मंडली को निर्देश दिया गया है कि वे एक माह के अंदर जिले में सभी प्रखंड समितियों का गठन या पुनर्गठन कर लें. प्रखंड समितियों के गठन के पश्चात इसकी सूचना केंद्रीय कार्यालय को भेजे जाने हैं. जिसके बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति का गठन किया जाएगा.
Leave a Reply