Ranchi : राजधानी में चोरी की घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार लूट, हत्या जैसे मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी चील टोली के पास का है. जहां से अज्ञात चोरों ने स्थानीय पत्रकार विनीत कुमार के आवास से ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित हजारों का सामान चुरा लिया.
कीमती सामान ले उड़े चोर
विनीत अपने परिवार के साथ मांडर की चील टोली में पिछले 4 साल से रह रहे हैं, उसके घर की बाउंड्री के अंदर अलग से दो कमरे भी बने हुये हैं, जिसमें ताला बंद ही रहता है. एक कमरे में विनीत के ही रिश्तेदार रहते थे, वे कुछ दिनों से अपने गांव गए हुये हैं और एक कमरा में विनीत का ही सामान रखा था. चोरों ने लगभग 15,000 नगदी सहित एक सोने का मांगटिक्का, दो कंबल, एक कूलर सहित लगभग 50000 का सामान का चुना लगाया है. इस संबंध में मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है.