Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में शनिवार को इंसिडेंट कमांडर-सह-कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को रोककर फटकार लगाई गई. निरीक्षण के दौरान एक आभूषण की दुकान, एक फैंसी स्टोर, एक राशन दुकान, एक कपड़ा दुकान सहित चार दुकानों को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते पाए गए. चार दुकानों को 24 घंटे और पांच दुकानों को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : पूर्वी सिंहभूम के बीएलओ व सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग से मिलेगा स्पेशल किट
कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि कदमा मेन रोड में स्थित श्री ज्वेल्स और प्रिया फैंसी स्टोर सहित पांच दुकानों को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. जबकि अन्य दुकानों को 24 घंटे के लिए सील किया गया. वैश्विक महामारी में लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जो नुकसानदेह है. कोरोना से बचने के लिए हमेशा मास्क का उपयोग करने की सलाह दी. साथ ही बाजार में खरीदारी करने आने पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया. जानकारी हो कि बीते सप्ताह उन्होंने सोनारी क्षेत्र की चार दुकानों को नियमों का उल्लंघन करने पर सील किया था.
[wpse_comments_template]