Kiriburu : गांव के मुंडा व मानकी अपने-अपने गांव के एसपी व डीसी हैं. हमारे साथ गांव की विधि व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी व जबाबदेही उन्हें भी है. मानकी-मुंडा, मुखिया व जनप्रतिनिधि की भी जिम्मेदारी है कि वे आम नागरिकों को सुरक्षा दें, गुटबाजी रोकें व उनकी समस्याओं का समाधान करें. जिला पुलिस-प्रशासन की टीम सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आपके बीच बेहतर संबंध बनाने के लिये आयी है. पुलिस का साथ अगर आम आदमी, मुंडा-मानकी, ग्रामीण दंे तो समाज से तमाम प्रकार की आपराधिक व गलत गतिविधियों को समाप्त किया जा सकेगा. उक्त बातें एसपी अजय लिंडा ने चाईबासा जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा.
हर थाना में बुधवार को होगा थाना दिवस का आयोजन: एसपी
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिस-प्रशासन के प्रति आपके दिल में विश्वास पैदा करना है. आप पुलिस से सीधा संवाद कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. हर थाना में अब हर बुधवार को थाना दिवस प्रारम्भ किया गया है जहां मुंडा-मानकी, जनप्रतिनिधि आदि सभी को बुलाया जायेगा व समाज की तमाम समस्याएं का समाधान होगा. सांप काटने या बीमारी से कई लोगों की जानें जा रही है. अगर आपके पास कोई व्यवस्था नहीं है तो पुलिस से सम्पर्क करें, पुलिस अपना वाहन मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए देगी. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का प्रकृति प्रेम का आज विश्व अनुकरण कर रहा है. जंगल आपको बहुत कुछ देती है. हमें मिलकर जंगल व पर्यावरण को बचाना है. हड़िया व दारु पूजा की सामग्री व पवित्र चीज है. इसका बाजारीकरण आपके प्रयास से पूरी तरह से बंद होनी चाहिये. क्योंकि नशाखोरी की वजह से अंधविश्वास की भावना पैदा होकर हत्यायें, महिलाओं के साथ बलात्कार व अन्य अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की वे पढ़ लिखकर समाज का बेहतर नवनिर्माण का भी कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिंदगी से आप कभी निराश नहीं हों, बल्कि संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में डिजिटल असमानता है जिसे दूर करने हेतु डीजीपी ने उपकरण बैंक के रूप में बेहतर प्रयास प्रारम्भ किया है. स्मार्टफोन से अब गांव के गरीब छात्र-छात्राएं भी कोरोना आदि काल में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों से आये ग्रामीणों को मांसाहारी भोजन खिलाकर बडे़ प्यार से विदा किया. सारंडा के ग्रामीणों ने अपने हाथ से बनाया सियाली पत्ता का टोपी एसपी व अन्य अधिकारियों को भेंट किया.
37 मेधावी बच्चों को दिए गए स्मार्टफोन
चाईबासा जिला पुलिस उपकरण बैंक के माध्यम से एसपी अजय लिंडा ने किरीबुरु एंव गुवा थाना अन्तर्गत सारंडा के 37 मेधावी एंव जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए निःशुल्क स्मार्टफोन सेट वितरित किए. साथ ही एसपी ने सीबीएसई एवं झारखंड बोर्ड के मैट्रिक व बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा उनके अभिभावकों व शिक्षकों को धोती व छाता देकर सम्मानित किया. एसपी ने सारंडा एंव नोवामुण्डी प्रखंड के गांवों के मानकी व मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों व समाजीक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में आईएफएस प्रजेश कांत जेना, शंकर एक्का (एसडीओ, जगन्नाथपुर), अजीत कुमार कुजूर (एसडीपीओ, किरीबुरु), दाऊद किडो़ (एसडीपीओ, मनोहरपुर), ईकुड़ डुंगडुंग (एसडीपीओ, जगन्नाथपुर), सुनील चन्द्रा (सीओ, नोवामुण्डी), मनजीत कुमार (उप समादेष्टा, सीआईएसएफ), डीके बर्मन (सीजीएम प्रभारी, किरीबुरु), आरपी सेलबम (सीजीएम, मेघाहातुबुरु), वीरेन्द्र एक्का (इन्स्पेक्टर, किरीबुरु), अशोक कुमार (थाना प्रभारी, किरीबुरु), आनंद तिग्गा (महिला थाना प्रभारी, किरीबुरु), अनिल यादव (थाना प्रभारी गुवा), राकेश कुमार (थाना प्रभारी नोवामुण्डी), सोमनाथ सोरेन (ओपी प्रभारी, बडा़जामदा) आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]