Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड के जमीरा में 15 दिवसीय मंडा मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी के हाथों किया गया. 1952 से जारी इस मेले को मूल निवासियों का एक विख्यात पर्व माना जाता है. इसको श्रद्धालु 15 दिन कड़े धूप में परिश्रम कर मनाते हैं. जमीर मंडा पूजा के मुख्य पुजारी धनेश्वर भुइयां बताते हैं कि मंडा पूजा आस्था का पर्व है. सभी श्रद्धालु श्रद्धा शक्ति के साथ पर्व मनाते हैं. इसमें सभी श्रद्धालुओं को धधकती आग में चलना होता है. वहीं केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि पूजा पाठ से वातावरण शुद्ध होता है. मंडा पूजा में मुख्य पुजारी धनेश्वर भुइयां, टोकन भुइयां, करम राम, आयोजनकर्ता शेर सिंह उर्फ सुनील सिंह, केदार सिंह, संजय ऋषि, हीरालाल कुमार, बद्री नारायण सिंह, दिलीप सिंह, रामचंद्र राम, आदित्य सिंह, दिलीप सिंह, पंचायती राज्य विभाग जिला चतरा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम रंजन पासवान, बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Exclusive : जिस अफसर ने फोर्स को जीवन दे दिया, नक्सलियों से लड़कर घायल हो गये, उनका प्रमोशन नहीं रोक सकते : HC