khunti : जिले के अड़की थाना क्षेत्र स्थित सेरंगहातु गांव में बीते तीन अगस्त को ओझा गुनी का आरोप लगाकर बुजुर्ग (भानू मुंडा) की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले छह सितंबर को पुलिस ने इस घटना में शामिल सात आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार और ओझा गुनी में प्रयोग किया गया एक लोहे का त्रिशूल भी बरामद किया था. (पढ़ें, झारखंड में आर्म्स एक्ट के 2722 मामले, सिर्फ 1644 केस में चार्जशीट दाखिल)
जानें क्या है मामला
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल राम मुंडा ओझा गुनी का काम करता था. राम मुंडा ने भानु मुंडा की पत्नी बिरसपति मुंडा पर मारुति मुंडा को डायन करके मारने की बात कही थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर भानु मुंडा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेला 14 सितंबर को
Leave a Reply