Khunti : झारखंड पुलिस की ओर से राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान खूंटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नक्सली मानसिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. मानसिंह मुंडा बम प्लांट कर सरकारी भवनों को उड़ाने, लैंड माइंस लगाकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने में माहिर है. इस नक्सली की गिरफ्तारी अड़की पुलिस ने हेमरोम जंगल से की है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और नक्सली पोस्टर बरामद किया है.
खूंटी, अड़की, सायको थाना में कई मामले हैं दर्ज
![खूंटी: लैंड माइंस में माहिर नक्सली मानसिंह मुंडा गिरफ्तार, कई मामले हैं दर्ज](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/10/naxali-new-1-300x200.jpg)
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खूंटी, अड़की, सायको थाना में कई मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि मानसिह मुंडा दिसंबर 2019 में सेल्दा स्वास्थ्य केंद्र को डायनामाइट से उड़ाने में भी शामिल रहा है. जबकि सरायकेला जिला में भी इस तरह की घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है. मानसिंह मुंडा कुख्यात इनामी नक्सली अमित मुंडा, महाराज प्रामाणिक और पूर्व नक्सली बोयदा पहान दस्ते का सक्रिय सदस्य है.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सदस्य हेमरोम और उसके आसपास के इलाकों में बैनर पोस्टर चिपकाने की तैयारी में है. सूचना पर डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी पंकज कुमार, 26 बटालियन एसएसबी के पदाधिकारियों ने छापेमारी दल का गठन किया. और हेमरोम जंगल में छापेमारी कर एक शख्स को पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने नक्सली बैनर, हथियार और कारतूस बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम मानसिंग मुंडा बताया.