Kiriburu (Shailesh Singh) : कांग्रेस पार्टी झारखण्ड की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद झारखण्ड में अपना डैमेज कंट्रोल करने में युद्ध स्तर पर लगी है. इसी के मद्देनजर केन्द्रीय पर्यवेक्षक का दौरा एवं प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर कांग्रेस संगठन की अलग-अलग बैठक आयोजित की गई. इसी के मद्देनजर पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की आपात बैठक चाईबासा में हुई जिसमें जिले के एक मात्र कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकु, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक साथ पार्टी को मजबूत बनाने, कोड़ा दंपति के भाजपा में जाने से कांग्रेस पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने की बात कही गई. कहा गया कि कोड़ा दंपत्ति भाजपा से आए और भाजपा में चले गए, इसमें आश्चर्य करने जैसी कोई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें : लोस चुनाव : BJP की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक संपन्न, 16 राज्य, 301 सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर साढ़े चार घंटे तक मंथन
चाईबासा बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट दिखे. साथ ही जिला के एक मात्र विधायक सोनाराम सिंकु की बात से सहमत दिखे. सोनाराम सिंकु के बारे में अब तक यहीं कहा जाता रहा है कि वह कोडा़ दम्पत्ति के रहमो करम से विधायक बने तथा वह उनके करीबी हैं. लेकिन चाईबासा में आयोजित बैठक में विधायक सोनाराम सिंकु का जो तेवर व रुख जिसने भी देखा, वह यहीं कह रहा था कि श्री सिंकु अब कोडा़ दम्पत्ति से अलग अब कांग्रेस से ही अलग राजनीति प्रारम्भ कर परिपक्व राजनेता बनने की ओर अग्रसर होंगे. बैठक में सोना राम सिंकु ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कोई आया गया, उस पर ध्यान मत दीजिए.
इसे भी पढ़ें : JNU में फिर खूनी झड़प, ABVP व लेफ्ट गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर बरसायीं लाठियां, कई घायल
पार्टी को मजबूत बनाने का काम कीजिए. एक दूसरे की टांग खींचने का काम मत कीजिए. सभी को सम्मान दीजिए. कांग्रेस पार्टी अगर लोकसभा सीट में अपना उम्मीदवार देगी तो तन, मन, धन से जिताने के लिए हर संभव प्रयास करना है. लोस चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में जीताना है. विधायक ने यह भी साफ किया की मेरी राजनीतिक उत्पत्ति आजसू से झारखण्ड आंदोलन से हुई है. मैं एक आंदोलनकारी हूँ. आंदोलन के दौरान 18 महीने तक ओडि़सा के चम्पुआ जेल में रहा. मेरी मानसिकता झारखंडी जनता के अनुरूप है. मैं कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बना हूं, मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा. कोई कुछ भी बोले आप हमसे बात कीजिए. मेरे ऊपर भरोसा बना कर पार्टी को आगे बढ़ाने और महागठबंधन की सरकार को मजबूत बनाने का काम कीजिए. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है, कांग्रेस पार्टी मुख्य घटक दल है.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश : सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत, 20 बुरी तरह से झुलसे
हमलोगों का दायित्व है कि हम चंपई सोरेन की सरकार को मजबूत बनाये एवं उनके नेतृत्व में संचालित तमाम प्रकार की जन विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें और जनता को लाभ दिलाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि पिछली हेमन्त सोरेन सरकार का पार्ट टू चंपई सोरेन सरकार बहुत अच्छा काम कर रहा है. बैठक में दबी जुबान से कोड़ा दंपत्ति के नजदीकियों को पार्टी से निकाले जाने की भी बात हो रही थी. अधिकांश कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को शक के निगाह से देख रहे थे. जिला अध्यक्ष को कोड़ा दम्पत्ति के एजेंट के रूप में देखा जा रहा था.
[wpse_comments_template]