Kiriburu (Shailesh Singh) : पश्चिम सिंहभूम जिले के एक मात्र कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकु ने झारखण्ड सरकार के पंर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर जगन्नाथपुर प्रखंड अन्तर्गत गोरियाडुबा में एक आर्चरी स्टेडियम का निर्माण तथा पूर्व में चयनित कर भेजा गया अनुमण्डल व प्रखंड स्तरीय तमाम स्टेडियमों का निर्माण जल्द कराने की मांग की है. विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुये उक्त मंत्रालय के मंत्री ने पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर शीघ्र उक्त स्टेडियम का निर्माण कराने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें : JNU में फिर खूनी झड़प, ABVP व लेफ्ट गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर बरसायीं लाठियां, कई घायल
विधायक सोनाराम सिंकु ने मंत्री को अलग-अलग भेजे गये पत्र में कहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत मेरे विधान सभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चयनित आर्चरी स्टेडियम का निर्माण कार्य का प्रस्ताव झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची के द्वारा स्वीकृति हेतु भेजा गया है. लेकिन लंबे समय से स्वीकृति की कार्रवाई लंबित है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : कोड़ा दम्पती से अलग राजनीति की नयी पिच पर बैटिंग करने की ओर अग्रसर हैं विधायक सोनाराम!
इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा स्थल एवं भूमि का रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है. दूसरे पत्र में कहा गया है कि मेरे विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत चार स्टेडियम निर्माण कराने हेतु विगत वर्ष 2023 में अनुशंसा की गई थी, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी आज तक मेरे अनुशंसा पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.
[wpse_comments_template]