एक्ट्रेस तापसी पन्नु अपनी आनेवाली फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस तापसी ने जयपुर में अपनी South Indian मूवी की शूटिंग पूरी की है.
इसे भी पढ़ें: जानें Google ने किस actress को बनाया National Crush Of India 2020 Female
‘रश्मि रॉकेट’ है तापसी की अपकमिंग मूवी
तापसी की अपकमिंग मूवी का नाम रश्मि रॉकेट है. अब इस मूवी के लिए तापसी कड़ी मेहनत कर रही हैं. तापसी कभी समुद्र के किनारे जूस पीते, तो कभी मुंबई की सड़कों पर रनिंग करती दिख रही हैं. उन्होंने play ground पर exercise करते हुए भी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें तापसी ‘Bow and Arrow’ पोज में प्रैक्टिस कर रही हैं. इस फिल्म में वो एक धावक का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार को justify करने के लिए तापसी का dedication उनकी तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. तापसी के कंधे और उनकी बॉडी उनके फिटनेस का सबूत दे रही है.
जानें क्या है कहानी
यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसे आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में तापसी एक एथलीट की भूमिका में नजर आयेंगी. यह फिल्म एक लड़की रश्मि के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक तेज धावक है जिस वजह से गांव वालों ने उसका नाम रॉकेट रख दिया. वेब सिरीज मिर्जापुर के रॉबिन यानी प्रियांशु पेन्युली तापसी के opposite उनके पति के किरदार में नजर आयेंगे. तापसी ने फिल्म सांड की आंख, थप्पड़, बदला, मनमर्जियां, जुड़वां-2, पिंक, नाम शबाना, बेबी, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है.
इसे भी पढ़ें:अगले सत्र से स्टूडेंट्स को मिलेगा नया एजुकेशनल प्लान, दो कमेटियां कर रहीं हैं काम