Ranchi : दीवाली हिंदु धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व में एक माना जाता है. इस साल दीवाली 14 नवंबर को मनाया जा रहा हैं. दिपावली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनायी जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसा मान्या है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर जाती है. दीवाली की पूजा विशेष मुहूर्त पर ही की जाती हैं. इन मुहूर्तों को काल और लग्न की गणना के अनुसार निकाला जाता है.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक अमावस्या 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 18 मिनट के बाद शुरू हो जायेगा. शुभ मुहूर्त 15 नवंबर 2020 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. दीवाली में मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त 14 नवंबर 2020 को शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 07 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. शुभ मुहूर्त सिर्फ 01 घंटे 56 मिनट ही रहेगा.
दीवाली के दिन क्या- क्या करना होता है शुभ
14 नवंबर 2020, शनिवार को प्रदोष काल में मंदिर में दीपदान, रंगोली बनाने और पूजा से जुड़ी अन्य तैयारी कर लेनी चाहिए. साथ ही प्रदोष काल में ही मिठाई वितरण का काम भी कर लेना चाहिए. प्रदोष काल में दीपदान, रंगोली , पूजा और मिठाई वितरण करना शुभ माना जाता हैं. इस साथ ही इसी काल में घर के बाहर दिवार में स्वास्तिक और शुभ-लाभ लिखने का काम भी कर लेना चाहिए.