Koderma: कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने अपनी धर्मपत्नी रूपाली घोलप के साथ डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के जियोराडीह और बछेडीह पंचायत के विंडोमोह बिरहोर टोला में दीवाली मनायी. उन्होंने वहां के बच्चों और परिवारों में मिठाइयां, किताबें, पटाखे, मिट्टी के बने दिये और बाती का वितरण किया. उन्होंने बच्चों संग बैठक कर मिठायी खायी और दीवाली की खुशियां बांटी. उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के सदस्यों और बच्चों से बातचीत की और बच्चों से उनके शिक्षा के विषय में सवाल किये. साथ ही उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के सदस्यों से उनकी समस्या सुनते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन को सूचित करें, आप लोगों की समस्यों का जल्द निराकरण किया जायेगा.

इसी भी पढ़ें- कहने की राजधानी, लोहे के चदरे से घेरकर संचालित होता है थाना
कंबल का भी किया वितरण
उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का भी वितरण किया. पिछले वर्ष भी उपायुक्त ने सपरिवार विंडोमोह में बिरहोर परिवारों के साथ दिवाली मनायी थी. मौके पर उपायुक्त की धर्मपत्नी रूपाली घोलप, कार्यपालक दंडाधिकार जयपाल सोय, डोमचांच बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी नवल शाही मौजूद थे.