Koderma: 13 दिन से लापता युवक का जंगल से सिर कटा शव बरामद हुआ है. यह मामला जिले के तिलैया थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान जरगा पंचायत के करमटाड़ निवासी अनिल कुमार भुईया (19) के रूप की है.
रविवार को उसका शव तिलैया जंगल से बरामद हुआ है. युवक का शव काफी सड़ी-गली अवस्था में था. घटना की सूचना के बाद जंगल में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें –जैप ग्राउंड में मना पुलिस अलंकरण समारोह, 80 अधिकारी और पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
13 दिनों से लापता था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक बीते 2 नवंबर से अपने घर से लापता था. उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. इसी बीच रविवार को युवक का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है. युवक की हत्या के पीछे आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. पुलिस ने इस मामले में युवक की प्रेमिका के चाचा और एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
29 अक्टूबर की रात लड़की के साथ हुआ था फरार
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अनिल अपने घर के पास ही रहने वाली एक लड़की को लेकर बीते 29 अक्टूबर की रात फरार हो गया था. अगले दिन दोनों ही वापस घर भी लौट आये. इसके बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलायी गयी थी.
लड़की के परिजनों ने अनिल को धमकी भी दी थी. इसी बीच अनिल 2 नवंबर को घर से लापता हो गया. अनिल के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की रात जंगल में अनिल का शव पड़े होने की सूचना मिली. रात होने की वजह से पुलिस यहां रविवार सुबह पहुंची. युवक का सिर, धड़ से करीब 100 मीटर दूर फेंका मिला.
इसे भी पढ़ें – स्थापना दिवस: बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद राज्यपाल और सीएम ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं