Koderma: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया. पुलिस ने चोरी के मामले में सोमवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
बैंकर मशीन बरामद
बताया जाता है कि डोमचांच थाना क्षेत्र में बंद पड़े कई क्रशरों से कुछ अज्ञात लोगों ने 6 मोटर, बैंकर मशीन और पानी मशीन सहित कई उपकरण चुराये थे. इसे लेकर रविवार को लखिबागी के सुचिदेव प्रसाद ने ने डोमचांच थाने में आवेदन दिया था. इसके तहत डोमचांच थाना में कांड संख्या 78/21 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में डोमचांच थाना प्रभारी श्याम लाल यादव ने त्वरित की. कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से मोटर चोरी करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- अब बर्गर और सैंडविच बेचकर मुकेश अंबानी करेंगे मोटी कमाई, SUBWAY को खरीदने की तैयारी में
गिरफ्तार व्यक्तियों में विनोद साव उर्फ मुन्नू साव, राजेंद्र सिंह उर्फ कचौड़ी सिंह, नीरो साव, दिनेश सिंह, विनोद सिंह उर्फ ननका और विवेक यादव उर्फ सुमित नेरो के नाम शामिल हैं. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक मोटर, एक बैट्री और कई छोटे-छोटे उपकरण बरामद किए. इसे डोमचांच थाना में सुरक्षित रखा गया है. छापेमारी दल में एसआई उत्तम वैद्य, एसआइ विकास पासवान, एसआइ सतवीर सिंह और रंजीत झा सहित पुलिस जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं