Koderma: कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड स्थित नवलशाही थाना क्षेत्र के देवीपुर खेशमी में चोरी की घटना को अंजाम देने आए दो युवकों द्वारा विवाहिता के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी को पकड़ कर परिजनों ने जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. एक की पहचान देवीपुर निवासी विशाल राम के रूप में की गयी है. दूसरा युवक भागने मे सफल रहा.
मामले को लेकर विवाहिता के ससुर ने नवलशाही थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन मे बताया गया है कि गांव का ही विशाल राम अपने एक साथी के साथ घर में घुस गया. चोरी करने के साथ ही बहु के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस पर बहू ने विरोध किया और विशाल को पकड़ लिया. जबकि उसका साथी भागने मे सफल रहा. साथ ही चालीस हजार रुपए भी लेकर भाग गया. अलमारी में रखा जेवरात भी गायब है.
इसे भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कोडरमा को दी. इसके बाद नवलशाही पुलिस मौके पर पंहुची. उसके बाद परिजनो ने उक्त युवक को पुलिस को सौंप दिया. आवेदन के आलोक मे पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को कोडरमा जेल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला बहुत पहले से चलता आ रहा है. यह प्रेम प्रसंग का मामला है. जो इसकी बहु से नहीं किसी और के साथ चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
[wpse_comments_template]